Posts

30. अकाईव में सरोजिनी साहू

30. अकाईव में सरोजिनी साहू अतीत हमेशा   मधुमय होता है। कितना भी पीडादायक और कितना भी संघर्षमय क्यों न रहा हो मगर एक बार अतीत के पन्नों को पलटने पर यह याद आने लगता है कि क्या वास्तव में उन दिनों में इतनी ज्यादा यंत्रणा थी ? इसके अलावा अतीत हमेशा इस तरह याद आता है मानो यह कल की घटना हो। यही तो कल की ही तो बात थी , जब हम किताबों के बैग लादकर स्कूल जाते थे। यही भी तो कल की बात है , जब जगदीश के साथ भेंट हुई। कहानीकार   और ' समकाल ' के संपादक शुभ्रांशु पंडा ने जिस समय जगदीश और मेरे सम्बन्धों के बारे में   प्रकाशित करने के लिए जब एक आलेख मांगा था , तो   उस समय झिझक-सी गई थी। ओड़िया साहित्य में सभी को मालूम है   हमारे संबंध के बारे में , फिर इस बात को लेकर लिखने से पाठकों को क्या ऐसा नहीं लगेगा जैसे कि मैं ' क्रेजी ' हूँ ? यद्यपि शुभ्रांशु को मैंने हाँ कह दी थी , मगर इस विषय पर मैं इतना ज्यादा   सीरीयस नहीं थी । मैं सोच रही थी कि शुभ्रांशु एक दिन इस बात को भूल जाएगा और मैं अप्रीतिकर परिस्थिति से छुटकारा पा लूंगी। मगर वह इस विषय पर   कुछ ज्यादा...
Recent posts